छात्र/ छात्राओं के अभिभावकों के साथ अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित.

मध्य विद्यालय तरडीहा, जगदीशपुर,भागलपुर के प्रांगण में निदेशक(प्राथमिक शिक्षा) शिक्षा विभाग बिहार के पत्रांक 7639 दिनांक 13/12/2022 के आदेश के आलोक में विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 3 से 5 के छात्र/ छात्राओं के अभिभावकों के साथ अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव श्रीमती रीता भारती ने की।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक जगदीशपुर के शाखा प्रबंधक श्री शशि भूषण शशि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागतगान पेश किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मुकेश कुमार के द्वारा विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र और बच्चों के द्वारा बनाए गए गुलदस्ते से उनको सम्मानित किया गया।
भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर विद्यालय में गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधानाध्यापक के के द्वारा बच्चों के माता-पिता को आमंत्रण पत्र देकर उनको आज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया था।जिसमें की सैकड़ों की संख्या में अभिभावक बच्चौ के साथ में उपस्थित हुए। इस संगोष्ठी के आयोजन में सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।